Sunday, October 12, 2014

RBI ने दूसरे बैंक के ATM से फ्री ट्रांजैक्शन का नियम बदला

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हर महीने फ्री एटीएम यूज से जुड़े नियम को और स्पष्ट किया है। शुक्रवार को जारी अपने नोटिफिकेशन ने आरबीआई ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक किसी महीने के दौरान छह मेट्रो शहरों के साथ ही साथ दूसरे शहरों में भी दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन करता है तो उसे 5 बार मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों ही तरह के ट्रांजैक्शन शामिल होंगे। इससे पहले आरबीआई ने 14 अगस्त को जारी अपने नोटिफिकेशन ने कहा था कि हर ग्राहक को मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में केवल तीन बार मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। अब क्या है स्थिति आरबीआई की ओर से अगस्त में जारी नोटिफिकेशन 1 नवंबर 2014 से 6 बड़े शहरों में लागू होगा। ये शहर हैं- मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद। इसके तहत हर ग्राहक को इन मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में केवल तीन बार मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। लेकिन यह नियम नो फ्रिल्स एकाउंट होल्डर्स पर यह लागू नहीं होगा। इन शहरों में महीने में तीन से अधिक बार होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए की दर से चार्ज लगेगा। http://money.bhaskar.com

Friday, October 3, 2014

घूस लेते कनिष्ठ अभियन्ता, दो तकनीकी सहायक अरेस्ट

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को बिजली विभाग सैपऊ जिला धौलपुर के कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी, तकनकी सहायक हेमकान्त त्यागी और दोजीराम को नौ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो ही महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तवने बताया कि परिवादी महेन्द्र सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर पर कुछ दिन पहले बिजलीघर सैपऊ का कनिष्ठ अभियन्ता एवं उसका स्टाफ आकर फोटो खींच कर ले गए थे। इसके उपरान्त परिवादी सैपऊ बिजली घर के कनिष्ठ अभियन्ता से मिला तो उसने तकनीकी सहायक हेमकान्त त्यागी से मिलने को कहा। तकनकी सहायक ने परिवादी से वीसीआर नहीं भरने की एवज में दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की। मामला नौ हजार में तय हुआ। ब्यूरो टीम धौलपुर द्वारा शिकायत के सत्यापन के उपरांत टेप का आयोजन कर बिजली विभाग सैपऊ जिला धौलपुर के कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी, तकनकी सहायक हेमकान्त त्यागी और दोजीराम को नौ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। नौ हजार रूपए में से तीन हजार रूपए तकनीकी सहायक हेमकान्त त्यागी, तीन हजार रूपए दोजीराम के पास तथा तीन हजार रूपए कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी के कमरे की पत्रावली में से बरामद किए गए। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। courtesy- rajasthanpatrika.patrika.com

शेयर बाजार से डरें नहीं, बिना जोखिम लिए इस तरह कमाएं अच्छा मुनाफा

नई दिल्ली. जब भी आप शेयर बाजार के बारे में सोचते हैं, आपके दिमाग में केवल एक ही बात आती है- यह काफी जोखिम भरा है। यह बात ठीक है कि शेयर बाजार में जोखिम होता है, लेकिन यही वह एकमात्र साधन है, जिसकी मदद से कम पूंजी के जरिए बड़ी पूंजी का सृजन किया जा सकता है। हमेशा ध्यान रखिए कि ऐतिहासिक रूप से शेयर बाजार ने लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दिया है।आज हम शेयर बाजार में निवेश के कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से शेयर बाजार में आपका जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है।

आइए जानते हैं क्या हैं ये तरीके- 

जितना कम समय, उतना अधिक जोखिम एक बात गांठ बांध लीजिए- शेयर बाजार में आप जितने कम समय के नजरिए से पैसे लगाते हैं, आपका जोखिम उतना ही अधिक होता है। अगर आप किसी शेयर में कुछ घंटों या कुछ दिनों के लिए पैसे लगा रहे हैं, तो यह जुए की तरह है। यानि शेयर बाजार में जोखिम कम करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप लंबी अवधि के निवेशक बनिए। यहां लंबी अवधि कहने से हमारा मतलब है कम से कम तीन साल। इससे अधिक आप कितने साल तक बने रहते हैं, यह आपकी इच्छा पर निर्भर है। बचिए पेनी स्टॉक्स से शेयर बाजार में आपको ढेरों ऐसे शेयर मिल जाएंगे, जिनकी कीमत काफी कम है। आपको एक रुपए से कम के भी ढेरों शेयर मिल जाएंगे। ऐसे शेयर देख कर काफी लोग लालच में पड़ जाते हैं। उनको लगता है कि 50 पैसे का शेयर कुछ ही दिनों में एक रुपए का हो सकता है। इस तरह कुछ ही दिनों में उनकी पूंजी दो गुनी हो जाएगी। लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगर ये शेयर आज इतने कम भाव में मिल रहे हैं, तो उसकी वजह यह है कि फंडामेंटल रूप से इनकी कंपनियां मजबूत नहीं है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप ऐसे शेयरों से दूर रहें।

चुनिए मजबूत कंपनियों को

 शेयर बाजार में जोखिम से बचने का एक आसान तरीका यह भी है कि आप निवेश के लिए फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनी का चुनाव करें। आप सोचेंगे कि ऐसे शेयर की पहचान कैसे की जाए? सबसे पहली बात यह है कि उस कंपनी का पूंजीकरण अधिक होना चाहिए। ऐसी कंपनी चुनने से आपका जोखिम कम हो जाता है। उसकी वित्तीय स्थिति बेहतर हो, उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो और कई सालों से लगातार मुनाफा दर्ज कर रही हो। उस कंपनी का प्रबंधन बेहतर हो और उसका कॉरपोरेट गवर्नेंस का रिकॉर्ड अच्छा हो। इसके अलावा यह भी देख लें कि वह कंपनी जिस क्षेत्र की है, उस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाएं कैसी हैं।

 फ्यूचर्स, ऑप्शंस, मार्जिन आदि से बचें

अक्सर आपने अपने दोस्तों, परिचितों को यह कहते सुना होगा कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस में उन्होंने काफी पैसे कमाए हैं। ऐसे ही लोग यह भी कहते हैं कि मार्जिन पर काम करके आप कम पैसे में अधिक पूंजी बना सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने आप को जोखिम से बचाना चाहते हैं, तो इन भुलावों में न पड़ें। इन तरीकों का इस्तेमाल केवल तभी करना चाहिए, जब आपको इनके बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाए। तब आप इनके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित हो जाते हैं।


बढ़ाते जाएं शेयर बाजार से संबंधित जानकारी

 आप कोई छोटा से छोटा काम भी करते हैं, तो उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करते हैं। आप बाजार से सब्जी भी खरीदने जाते हैं, तो पूरा मोलभाव करते हैं। लेकिन जब आप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं, तो कुछ परिचितों के या ब्रोकर के कहने पर ही ऐसा कर देते हैं। जरूरी है कि आप शेयर बाजार से संबंधित जानकारी बढ़ाते जाएं। जैसे-जैसे आपकी जानकारी बढ़ती जाएगी, आप खुद ही यह पाएंगे कि आपका जोखिम घटता चला जाएगा।

 courtesy- money.bhaskar.com

अगर आपका बैंक खाता है तो इसे जरूर पढ़ लें

नई दिल्ली। अगर आपने बैंक खाता खुलवाया है या खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं कुछ जानकारियां आपके लिए बहुत जरूरी है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कहा गया है कि जो ग्राहक केवाईसी के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खाते जब्त किए जाएंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सफल बनाने के लिए आरबीआई ने बैंकों में थोड़ा पैसा रखने वाले ग्राहकों के लिए नियम काफी आसान बना दिए गए हैं। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि नए केवाईसी नियम आसान हैं, इनसे बैंक ग्राहकों की कई तरह की परेशानियां दूर होंगी। लेकिन, जो लोग इनका पालन नहीं करेंगे उनके खाते को जब्त करने का अधिकार भी बैंकों को दे दिया गया है। मसलन, इनके खाते में पैसा जमा कराने की छूट तो होगी, लेकिन उससे नकदी निकालने की सुविधा ले ली जाएगी। बाद में बैंक खाता पूरी तरह से जब्त किया जा सकता है। इन बैंक ग्राहकों के साथ बैंक आगे संबंध रखने से मना कर सकता है। बैंक ग्राहकों को खाता बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है। http://rajasthanpatrika.patrika.com