Friday, October 3, 2014

अगर आपका बैंक खाता है तो इसे जरूर पढ़ लें

नई दिल्ली। अगर आपने बैंक खाता खुलवाया है या खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं कुछ जानकारियां आपके लिए बहुत जरूरी है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कहा गया है कि जो ग्राहक केवाईसी के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खाते जब्त किए जाएंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सफल बनाने के लिए आरबीआई ने बैंकों में थोड़ा पैसा रखने वाले ग्राहकों के लिए नियम काफी आसान बना दिए गए हैं। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि नए केवाईसी नियम आसान हैं, इनसे बैंक ग्राहकों की कई तरह की परेशानियां दूर होंगी। लेकिन, जो लोग इनका पालन नहीं करेंगे उनके खाते को जब्त करने का अधिकार भी बैंकों को दे दिया गया है। मसलन, इनके खाते में पैसा जमा कराने की छूट तो होगी, लेकिन उससे नकदी निकालने की सुविधा ले ली जाएगी। बाद में बैंक खाता पूरी तरह से जब्त किया जा सकता है। इन बैंक ग्राहकों के साथ बैंक आगे संबंध रखने से मना कर सकता है। बैंक ग्राहकों को खाता बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है। http://rajasthanpatrika.patrika.com

No comments:

Post a Comment