Saturday, September 20, 2014

अब आपके साथ नहीं होगी धोखाधड़ी!

अब आपके बैंक में जमा पैसे से हुई छेड़छाड़ या बैंकिंग या वित्तीय धोखाधड़ी के मामले मेें न्याय मिलने में हो सकता है कि देरी न हो। क्योंकि खबर है कि सीवीसी ने एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। जो बैंकों या वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की जांच करेगा। साथ ही सीबीआई जैसी संस्थओं की मदद भी करेगा। जिससे ऐसे मामलों में जल्द ही नतीजे आ जाएं और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाए।

बताया जा रहा है कि यह सलाहकार बोर्ड सीबीआई के एक सांगठनिक ढांचे का हिस्स होगा। रिजर्व बैंक इसके लिए आश्वश्यक धन के अलावा जरूरी जांच व सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सतर्कता आयुक्त रंजना कुमार होंगे। इसका कार्यालय मुंबई में स्थित होगा। बोर्ड के सदस्यों में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पूर्व सचिव ब्रह्म दत्त, राष्ट्रीय मानावाधिकार आयोग के पूर्व मनानिदेशक (जांच) सुनील कृष्ण और देना बैंक के पूर्व चेयरमैन डीएल रावल शामिल होंगे।

courtesy- hindi.goodreturns.in

No comments:

Post a Comment